Business

छोटे Buisness को कैसे बढ़ाएं । छोटे व्यापार को कैसे ग्रोथ में लाए in hindi ।

Spread the love
FacebookXInstagram

आज के बदलते समय में एक अच्छी नौकरी पाना मुश्किल है। इसलिए अब लोगों की सोच buisness करने पर आ गई है। लेकिन इसमें बड़ी मुश्किल यह है कि शुरुआत में बिजनेस को कैसे बढ़ाएं मतलब business को grow कैसे करे। क्योंकि शुरुआत में तो buisness छोटा ही होगा, और chota buisness को कैसे ग्रोथ में लाए, यही सवाल लोगों के मन में रहता है। तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं की छोटे व्यापार को कैसे बढ़ाएं और उसे एक अच्छे प्रोफिट में लाए।

 

दोस्तों उसके लिए हम आपको पांच ऐसी ग्रोथ Tips बताने जा रहे हैं जो की आपके Small business को रोकेट की तरह तेजी से Growth दिलाने में मदद करेगी। तो आइए जानते हैं वो पांच टिप्स।

 

  1. 1) Quality Products

 

जब आपका बिजनेस नया हो या फिर शुरूआत में छोटा हो तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी आपकी यही बनती है कि आपका Product सबसे उच्च क्वालिटी का हो, क्योंकि जब कस्टमर पहली बार आपके पास आए और और उसे Product उच्च क्वालिटी का ना मिले तो वह कस्टमर दुबारा आपके पास नहीं आएगा। इसके लिए भले ही शुरुआत में आपको अपने बिजनेस में ज्यादा लागत लगानी पड़ सकती है, पर यह एक Successful buisness के लिए अच्छा Investment कहलाएगा। उच्च क्वालिटी वाले Product में भले ही आपका Profit कम हो सकता है, लेकिन यह आपकों नए ग्राहक बनाने में काफी मदद करेगा और आपका बिजनेस का नाम बढ़ाने में भी काफी मदद करेगा। उच्च क्वालिटी का Product रखने पर आपका बिजनेस भी उच्च कोटि का बिजनेस कहलाने लगेगा।

2) कम प्राइस

 

शुरुआत में आपको अपने Buisness में कुछ ऐसा अलग करना होगा जिससे ग्राहक आपके पास आए बिना न रह सके, और यह आपकों सिर्फ एक ही चीज करने से हासिल हो सकता हैं, और वो है दुसरो से कम प्राइस। मतलब सेम कम्पनी का Product आपको दुसरो से कम प्राइस पर बेचना होगा। यह शुरुआत में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाता है आपके Business को ग्रोथ में लाने के लिए। जब एक बार आपके पास कस्टमर आने लगेंगे तो आप उनका विश्वास जीत सकते है, और धीरे -धीरे वह आपके निरन्तर ग्राहक बन जाते हैं। फिर जब आपका बिजनेस ग्रोथ में आ जाएं तो किसी – किसी Product का प्राइस मार्केट प्राइस पर बेचना शुरू कर सकते हैं। क्योंकि सभी Product आप अगर लम्बे समय तक कम प्राइस में बेचते रहोगे तो आपकी Sale तो बढ़ेगी पर आपका Profit कम ही रहेगा। और एक अच्छे बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रोफिट ज्यादा से ज्यादा होना जरूरी है। कम प्राइस आपको शुरुआत में बहुत मदद करेगा ग्राहक जोड़ने में, इसलिए यह शुरुआत के लिए बहुत अच्छा है, पर लम्बे समय के लिए आपको मेंटेन कर के चलना होगा।

3) Branding look

 

जब कोई नया Buisness आप शुरू करते हैं, तब उसे आप लोगों के सामने ऐसा पेश कीजिए जिससे लोग First time में ही आपके पास आ जाएं। इसका मतलब यह है कि आप अपने बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा Branding करो, उसे बहुत ही अच्छा Look दो। क्योंकि जब कस्टमर आपके Branding look को देखेगा तो वह एक बार आपके पास आ कर प्रोडक्ट खरीदना जरूर पसंद करेगा। जैसे कपड़े के बिजनेस में अगर आप अपना Store को एक अच्छा Look देते हैं और बहुत अच्छे – अच्छे Branded कपड़े दिखाने के लिए सामने रखते हैं तब Coustomer आपके पास जरूर आएगा। कुल मिलाकर आपको अपना स्टोर और अपना प्रोडक्ट लोगों को अच्छा लगे ऐसा आपको डिसप्ले करना होगा।

4) व्यवहार बनाना

मान लो आपने उच्च क्वालिटी वाले प्रोडक्ट, प्रोडक्ट की कम प्राइस और अपने स्टोर को एक Branding look दिया हो, पर आप ग्राहक के साथ अच्छे से बातचीत नहीं करते हैं और आप अपना ईगो दिखाते हैं तो कोई भी ग्राहक आपके पास दुबारा नहीं आएगा। भले ही आपकी प्राइस दुसरे स्टोर से कम ही क्यों न हो। क्योंकि कोई भी ग्राहक यही चाहता है कि उसे प्रोडक्ट कम प्राइस और उच्च क्वालिटी के साथ – साथ उसे एक अच्छे से व्यवहार बनाए रखने वाला बिजनेस ओनर मिलें। देखिए दोस्तों ग्राहक आपकों हर तरह के मिलेंगे, पर बिजनेस का सबसे बड़ा उसूल यही होता है कि आपकों अपने बिजनेस में संयम बनाए रखना होता है और हर तरह के कस्टमर के साथ अच्छे से बातचीत कर के डील करनी चाहिए। आपकों बिजनेस में दिमाग ठंडा रख कर मिठाई की तरह मीठी वाणी का प्रयोग करना होगा, तभी आपकों बिजनेस में बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त होगी।

5) service

 

अगर आपका बिजनेस कोई प्रोडक्ट बेचने के साथ – साथ Service देने का भी है, जैसे AC बेचने पर खराबी आने के समय Service या फिर बाईक बेचने पर खराबी आने पर देने वाली Service तो आपको इसका विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि इस तरह के बिजनेस में अगर आप Product की Service समय पर न दे पाते हैं तो आपके कस्टमर नाराज हो सकते हैं, और भविष्य में वही कस्टमर आप से प्रोडक्ट ना खरीद कर दुसरे किसी स्टोर या आपके प्रतिस्पर्धा वाले स्टोर से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Service पर बहुत ध्यान देना होगा। प्रोडक्ट की Service जल्द से जल्द हो सके यही प्रयास करें। अगर इसके लिए आपको कोई छोटा सा व्यय मतलब खर्च भी करना पड़े तो वह आप कर सकते हैं। क्योंकि इससे कस्टमर को आप भरोसा बना रहेगा। और अगर आपका कोई रिपेयरिंग का बिजनेस है, मतलब आप कोई भी प्रोडक्ट जैसे AC, Washing machine, Geyser, Iron आदि का रिपेयरिंग करते हैं तब आपको उसमें लगने वाले सामान को उच्च क्वालिटी का रखना होगा। इससे कस्टमर आपके बनें रहेंगे और नए कस्टमर भी बनते जायेंगे।

तो दोस्तों ये थे पांच टिप्स जो की आपके बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करेगा। इसके अलावा भी आप बहुत कुछ तरीके अपना सकते हैं। शुरुआत में आपको ग्राहक बनाने के लिए बहुत ही मेहनत लगेंगी पर आप निरंतर लगें रहोगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर ये पांच टिप्स आप अपने बिजनेस में अपना लेते हैं तो इससे जो कस्टमर आपके पास आएंगे वो तो खुश होंगे ही और आपके कस्टमर बन जाएंगे पर इसके साथ – साथ वे अन्य अपने जान पहचान वालों को भी आपके स्टोर के बारे में जानकारी देंगे। इस तरह से आपकी एक फ्री में मार्केटिंग हों जाएंगी।

 

FAQ

FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

2 days ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…

2 weeks ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago