दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे आप एक ही दिन समझ नहीं पाएंगे। बाजार से ही जुड़ा एक ऐसा ही सवाल है कि इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है। तो दोस्तो आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी दें रहे हैं।
इंट्रा डे मतलब एक ही दिन में आपको सब कुछ करना होगा। आपको एक ही दिन में शेयर की खरीद बिक्री की साइकिल पूरा करना होगा। वो भी मार्केट के बंद होने से पहले।
इंट्रा डे ट्रेडिंग दो प्रकार से की जाती है :-
शेयर खरीद कर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें आपको कोई भी शेयर खरीदना होगा, बस आपको उसमें इंट्रा डे का को सलेक्ट करना होगा। अलग अलग ऐप में यह आप्शन अलग अलग रूप से लिखा हुआ होता है। जब आप शेयर को खरीद लेते हैं तब आपको शेयर के प्राइस के बढ़ने से मुनाफा होता है। आप फिर इसे बाजार के बंद होने से पहले बेच कर अपना प्रोफिट बुक कर सकते हैं।
इंट्रा डे ट्रेडिंग आप शेयर को सेल कर के भी कर सकते हो। मतलब आपके पास कोई भी शेयर नहीं है, तब भी आप इस प्रक्रिया को कर सकते हैं। इसे शार्ट सेलिंग कहा जाता है। आपके ब्रोकर के पास कई सारे शेयर रखे हुए होते हैं। जब आप शार्ट सीलिंग करते हैं, मतलब आप जब शेयर को पहले बेच देते हैं, तब ब्रोकर आपके बिहाफ में शेयर को बेच देता हे। इसमें शेयर की प्राइस के गिरने से आपको मुनाफा होता है। मान लीजिए आपने कोई शेयर 100 रूपए में बेच दिया, फिर प्राइस घट कर 90 रूपए पर आ गई, तब जब आप इस पोजीशन को स्क्वायर अप मतलब खत्म करेंगे तो आप वापस से उस शेयर को 90 रूपए में खरीद कर अपने ब्रोकर को देंगे। इस स्थिति में आपने पहले शेयर 100 रूपए में बेचा तो आपको 10 रूपए का मुनाफा होगा। इसके लिए आपके डिमेट खाते में उतने ही पैसे रहने चाहिए जितने के शेयर आप सेल कर रहे हैं।
तो ये दोनों प्रकिया से आप इंट्रा डे कर सकते हैं। इंट्रा डे में आपको एक और बेनिफिट मिलता है, और वो बेनिफिट है लेवरेज का। मतलब आपको 5 गुना तक लेवरेज मिलता है। अगर आपके पास दस हजार रुपए ही है तब भी आप पचास हजार तक कि ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह लेवरेज लगभग हर ब्रोकर में आपको मिलती है। लेकिन ध्यान दें आपको लॉस भी 50000 के हिसाब से ही होगा।
नोट :- यह पोस्ट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है। शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।
सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…
₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा आज के दौर में हर…
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…
दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…
दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप सिर्फ सीजन के बिजनेस कर मोटा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं। हमारे देश…