Share market

शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी। Share market kya hai in hindi। ‌

Spread the love
FacebookXInstagram

शेयर मार्केट क्या चीज़ होता है?

दोस्तों शेयर बाजार के बारे में आपने अखबार में या फिर न्युज चैनल में जरूर देखा और पढ़ा होगा। पर क्या आपके मन में कभी सवाल आया है कि ये शेयर मार्केट आखिर होता क्या है। और अगर आपके मन में यह सवाल आया हो तो आइए आज हम आपको शेयर मार्केट क्या होता हैं और शेयर मार्केट में क्या काम होता है यह जानकारी देते हैं।
दोस्तों हम आपको एक सिम्पल भाषा में बताने जा रहे हैं। शेयर मार्केट में बहुत सारी कम्पनियां लिस्ट हुईं रहतीं हैं। और सिम्पल भाषा में बाताए तो शेयर बाजार में कम्पनियां शामिल हुई होती है। जिसके शेयर आप खरीद सकते हैं, और जिस भी कम्पनी के शेयर आप खरीद लेते हैं तो समझ लो कि आपने उस कम्पनी की कुछ छोटी सी हिस्सेदारी खरीद ली है। आप जब चाहें उस शेयर को बेच सकते हैं, और जब चाहें शेयर को खरीद सकते हैं।

कौन सी कम्पनी शेयर मार्केट में होती है?

दोस्तों शेयर मार्केट में वही कम्पनियां लिस्ट होती है जिन्होंने अपनी लिस्टिंग शेयर मार्केट में कराई है। इसके लिए कम्पनी को IPO लाना पड़ता है। इसका पूरा नाम इनीशियल पब्लिक आफर है, इसके जरिए कोई भी कम्पनी शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट होती है और उसके शेयर पहली बार पब्लिक में बांटे जाते हैं।

कम्पनी IPO क्यों लाती है?

कम्पनी को IPO लाने की जरूरत तब पड़ती है जब कम्पनी को अपना काम बडा करना होता है। कम्पनी को जब बड़ा होना होता है तब उसके पास दो रास्ते होते हैं पहला की वह बैंक से लोन ले ले और दूसरा की अपना IPO मार्केट में ला दे। पहले रस्ते में बैंक से ब्याज पर ऋण लेना पड़ता है पर दुसरे रस्ते में IPO के जरिए कम्पनी को बिना ब्याज दिए फंड मिल जाता है। IPO में में पहली बार कम्पनी अपने शेयर या यूं कहें अपनी हिस्सेदारी पब्लिक को आफर करती है कि वे कम्पनी के शेयर खरीदे और कम्पनी के कुछ हिस्सेदार बन जाए। और इसके बदले कम्पनी को पैसे मिल जाते हैं। और उस पैसे का इस्तेमाल कम्पनी अपने बिजनेस को और बड़ा करने में लगा देती है।

पब्लिक को फायदा कैसे होगा?

जब कम्पनी अपना बिजनेस बड़ा होगा, उसके प्रोफिट और सेल लगातार बढ़ रहे होंगे तब कम्पनी के शेयर भी बढ़ते रहेंगे। और जब कम्पनी के शेयर बढ़ेंगे तब लोगों ने कम भाव में शेयर खरीदा होगा और शेयर का भाव बढ़ने पर लोगों को प्रोफिट भी होगा। तब आप शेयर को बेच कर लाभ कमा सकते हैं। और अगर आप शेयर नहीं बेचते हैं उसे अपने पास ही बहुत सालों तक रखते हैं तो आपको बहुत अच्छा प्रोफिट होगा। और बहुत सी कम्पनी डिविडेंड भी देती है मतलब कम्पनी को जब प्रोफिट होता है तो उसे वह प्रोफिट अपने हिस्सेदारों को भी बांटना होता है। और लोगों ने कम्पनी के शेयर खरीदे होते हैं तो वे भी कम्पनी के हिस्सेदार कहलाते हैं। और उन्हें भी प्रोफिट का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में मिलता है। यह डिविडेंड कोई कम्पनी साल में दो बार, कोई कम्पनी एक बार देती है।

शेयर कहा से खरीदे?

दोस्तों शेयर खरीदने के लिए आपको एक डिमेट खाते की आवश्यकता होगी। जैसे पैसे को रखने के लिए एक बैंक खाते की आवश्यकता होती है उसी तरह शेयर को रखने के लिए आपको डिमेट खाते की जरूरत पड़ती है। जिससे आपके सारे शेयर रखें होंगे। और शेयर खरीदने समय आपको डिमेट खाते में जा कर शेयर खरीद सकते हैं। उसमें आपको दो आप्शन मिलाते हैं NSE और BSE ये एक्सचेंज है जिससे आप शेयर खरीदते समय किसी से भी शेयर खरीद सकते हैं।

नुकसान कब होता है?

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले को हमेशा प्रोफिट नहीं होता है। नुकसान भी हो जाता है, जब कम्पनी के शेयर बढ़ते हैं तब तो लोगों को प्रोफिट होगा पर जब कम्पनी के शेयर निचे गिरेंगे तो पब्लिक को भारी नुक़सान भी होता है। जब कम्पनी को अपने बिजनेस में नुकसान होता है या कम्पनी का सेल डाउन हो जाता है तब उसके शेयर भी निचे गिरेंगे लगते हैं।

डिमेट खाता कैसे खोलें

डिमेट खाता खोलने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है। डिमेट खाता Online ही घर बैठे खुल जाता है। इसके लिए आपको कोई भी एक ब्रोकर का चयन करना होता है। और सभी ब्रोकर के Apps आपको Play Store में मिल जाते हैं। उसे डाउनलोड कर आप डिमेट खाता खोलने का प्रोसेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूर दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड लगते हैं। और आपके पास अपना एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए, जिससे आप फंड को अपने डिमेट खाते में जोड़ेंगे। डिमेट खाता एक से दो दिनों के अन्दर बन जाता है।

नोट :- यह पोस्ट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।

 

Share market kya hota hai

शेयर मार्केट में कम्पनियां शामिल होती है जिसके शेयर आप खरीद कर उसके कुछ हिस्सेदार बन सकते हैं।

शेयर मार्केट कैसे करें?

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक डिमेट खाते की जरूरत होगी। डिमेट खाता आनलाइन ही खुल जाता है।

FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

2 days ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…

2 weeks ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago