Jio Financial Services: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कम्पनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से नई सुविधा शुरू करने का प्लान किया जा रहा है. कम्पनी की तरफ से किए गए ऐलान के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की NBFC जियो फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि वह होम लोन शुरू जल्द ही करेंगे. वह इसके आखिरी चरण में है. इसकी बीटा टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कम्पनी सम्पत्ती पर लोन जैसे अन्य प्रोडक्ट भी पेश करने जा रही है.
पहली AGM में शेयर होल्डर को सम्बोधित करते हुए कम्पनी के MD और CEO हितेश सेठिया ने कहा, ‘हम होम लोन शुरू करने की प्रक्रिया के अन्तिम चरण में है, जिसे टेस्टिंग के तौर पर शुरू किया गया है. सम्पत्ती पर लोन जैसे अन्य प्रोडक्ट भी Process में है.’ उन्होंने कहा कि Jio Finance Limited ने पहले ही बाजार में सप्लाई चेन फाइनेंसिंग, म्यूचुअल फंड पर लोन और उपकरण वित्तपोषण के लिए सुरक्षित लोन उत्पाद पेश किए हैं.
Jio Financial Services का शेयर शुक्रवार को गिरकर 321.75 रूपये पर बंद हुआ. यह शेयर अप्रैल 2024 में 394.70 रुपए का All Time हाई टच कर चुका है. कम्पनी को कुछ दिन पहले ही RBI की तरफ से प्रमुख निवेश कम्पनी के तौर पर परिचालन की मंजूरी मिल गई है. कम्पनी ने एक साल पहले ही समान तिमाही में 332 करोड़ रुपए का Profit दर्ज किया था.
कम्पनी के शेयरों में बिते साल से ही काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. लेकिन लोगों का भरोसा इस शेयर में बरकरार भी रहा है. शेयर का हाई 394.70 रूपये रहा है.
नोट:- यह पोस्ट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले.
सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…
₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा आज के दौर में हर…
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…
दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…
दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…
दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…