Share Market से पैसे कैसे कमाएं। शेयर मार्केट से कम रिस्क में पैसे कैसे बनाएं।
Spread the love
दोस्तों Share market से पैसे कमाने की बात जब आती है तब अधिकतर लोग शेयर मार्केट से पैसे नहीं कमा पाते हैं। क्योंकि वो Share market से पैसे कमाने के लिए बहुत ही Short term या यूं कहें कि जल्द से जल्द पैसे कमाने का तरीका ढूंढते हैं। जिससे अधिकतर लोग शेयर बाजार से पैसे नहीं कमा पाते हैं। और वो शेयर मार्केट में अपना टाइम और पैसा दोनों वेस्ट कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको शेयर मार्केट से कम रिस्क में कैसे पैसे बनाते हैं यह बताने वाले हैं।
दोस्तों इसके लिए आपको Quick Profit मतलब तुरंत पैसा बन जाए ऐसी बात अपने दिमाग में से निकालनी होगी। क्योंकि जो लोग तुरंत यानी कि जल्दी पैसा कमा लेते हैं वो लोग जल्दी से पैसे गवा भी देते हैं। बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो कि पैसे को सम्भाल पाते हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी की रिपोर्ट भी यही कहती हैं कि 100 में से 90 लोग पैसों का Loss करवा रहे हैं। जो बाकी बचे 10 लोग हैं वहीं पैसा बना पा रहे हैं। इसलिए हम आपको शेयर बाजार से पैसे कमाने का सेफ रास्ता बताने जा रहे हैं।
Long term investing
दोस्तों Share market में सेफ पैसे कमाना है तो आपको Long term investment ही करनी होगी। और Long term से हमारा मतलब है कम से कम दस साल। क्योंकि Short term में मार्केट में काफी उतार चढ़ाव रहेगा ही, पर Long term में मार्केट को बढ़ना ही होता है। और सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बड़े शेयर ही खरीदने होंगे, जिसकी मार्केट कैप 50,000 करोड़ से ज्यादा हो, मतलब आपको Large cap share ही चुनना चाहिए। इससे आपका रिस्क कम हो जाएगा और लम्बी अवधि में आपको प्रोफिट भी मिलेगा। और अगर Mutual fund की बात करें तो आपको Large cap mutual fund या फिर इससे भी ज्यादा सेफ Index fund में Invest करना होगा, वो भी आपको कम से कम दस साल के लिए। इससे आपको Compounding का फायदा मिलेगा और आपके पैसे ग्रो करेंगे। अगर आप दस सालों से भी ज्यादा Invested रह सकते हैं तो फिर यह तो और भी ज्यादा अच्छी बात है, इससे आपका लम्बी अवधि में बहुत ज्यादा वेल्थ बन जाएगा।
Long term investment में आपको दो आप्शन मिलाते हैं, पहला एक बार ही पैसे Invest करने का और दूसरा थोडा थोडा रेगुलर Invest करने का। यह दोनों तरीक़े आप Mutual fund और शेयर खरीदने में कर सकते हों। Mutual fund में फंड हाउस आपका पैसा शेयरो में डालेगा, फंड हाउस के पास अच्छे अच्छे मार्केट एक्सपर्ट होते हैं जिससे आपका पैसा सेफ तरीके से Invest होता है। खुद से शेयर खरीदने में भी आप थोड़ा थोड़ा पैसा शेयर में डाल सकते हैं, जब मार्केट डाउन हो तब आप थोड़ा ज्यादा पैसा डाल सकते हैं। आपको फिर बता दें कि आप Large cap share या Large cap mutual fund, Index fund का ही चयन करें जिससे आपका रिस्क कम हो जाएगा। दोस्तों आप अगर 25 से 30 साल के तो आप ये समझ कर Invest करें की मैं अपने बच्चों के लिए Invest कर रहा हूं, जब आप यह सोचोगे तब आप Long term तक बनें रहोगे।
शेयरो का चयन करना भी आपको आना चाहिए, इससे लिए सबसे पहले आपको बड़ी कम्पनी ढुंढनी होगी। जिस कम्पनी को आप पहले से जानते हैं और वो बड़ी कम्पनी है तो ये और भी अच्छी बात है क्योंकि इससे आपका भरोसा उस कम्पनी पर रहेगा। कुछ चीजें आपको उस कम्पनी की देखनी होगी जैसे कम्पनी का प्रोफिट लगातार बढ़ रहा है कि नहीं, कम्पनी की Sale लगातार बढ़ रही है कि नहीं, कम्पनी के उपर कीतना कर्ज है और कर्ज मूक्त है तो बहुत अच्छा है, क्या कम्पनी के प्रोडक्ट भविष्य में भी बिकते रहेंगे, कम्पनी का प्रोफिट मार्जिन कितना है ज्यादा है तो अच्छी बात है। ये सारे पैरामीटर आपको चेक करने पड़ेंगे तभी आप एक अच्छी कम्पनी ढुंढ पाएंगे। इसके अलावा भी बहुत सारे पैरामीटर होते हैं जैसे – PE Retion, PB Retion, ROE, ROCE, Debt to Equity Retion, WC day ETC. इन सब के बारे में हम फिर कभी बताएंगे। फिलहाल आपको समझ आ गया होगा की Share market से पैसे कमाने के लिए आपको Long term Investment ही करना होगा।
नोट :- यह पोस्ट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है, शेयर मार्केट में निवेश (Invest) करने या कोई भी शेयर खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।