Finance

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

Spread the love
FacebookXInstagram

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है। पर इसका क्या कारण है कि दोनों में इतना फर्क आता जा रहा है। इसके कारण तो अनेक हों सकते हैं, पर हम कुछ मुख्य कारणों के बारे में बात करेंगे।

बचत की तकनीक

जब अमीर आदमी अमीर होता होते जाता है तब वह और भी बचत करते जाता है। जिससे वह और भी अमीर बनते जाता है। पर वही गरीब आदमी थोड़े से पैसे आने पर व्यर्थ खर्च कर बैठता है। जिससे वह अपनी स्थिति नहीं सुधार नहीं पाता, और गरीब ही रह जाता है।

वित्तीय ज्ञान की कमी

गरीब के और गरीब होने का मुख्य कारण वित्तीय ज्ञान की कमी भी है। अमीर व्यक्ति के पास वित्तीय ज्ञान होता है जिससे वह बचत करते हुए अपने पैसे को निरन्तर निवेश करता है। जिससे वह दिन प्रतिदिन अमीर बनता जाता है। पर गरीब व्यक्ति न तो निवेश कर पाता है, और न ही बचत। क्योंकि उसे वित्तीय ज्ञान देने वाला कोई नहीं होता है।

रिस्क मैनेजमेंट

अमीर व्यक्ति अमीर बनने के लिए सभी प्रकार के रिस्क लेता है, और उसे सही ढंग से मैनेज भी करता है। पर गरीब व्यक्ति रिस्क लेने से काफी डरता है, जिससे वह गरीब ही रह जाता है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि अमीर बनने के लिए रिस्क लेना चाहिए, हमारे कहने का मतलब है कि बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचना होगा और बड़ा काम भी करना होता है।

मल्टीपल काम

अमीर व्यक्ति अगर अमीर होता है तो उसका एक यह भी है कि वह बहुत सारे काम करना है। अमीर व्यक्ति के एक से ज्यादा बिजनेस जरूर होते हैं। नहीं तो कोई अच्छी साइड इनकम का सोर्स जरूर होता है। लेकिन गरीब व्यक्ति एक ही काम करता है और उसी में ही वह अपनी जिंदगी बिता देता है। बहुत सारे काम का फायदा यह होता है कि इनकम कही न कही से आती रहती है।

तो ये थे कुछ मुख्य कारण जिससे अमीर और गरीब व्यक्ति में इतना फर्क होता है। और यही कारण है कि अमीर और अमीर बनता जाता है, और गरीब और गरीब बनता जाता है।

इसे भी ज़रूर पढ़ें :-

  1. पैसे की बचत कर अमीर कैसे बनें?
  2. शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?
  3. म्यूचुअल फंड क्या होता है?
FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

1 day ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago
“सीजन” के बिजनेस कर कमाएं मुनाफा।

“सीजन” के बिजनेस कर कमाएं मुनाफा।

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप सिर्फ सीजन के बिजनेस कर मोटा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं। हमारे देश…

3 weeks ago