Business

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है। Gaon business ideas।

Spread the love
FacebookXInstagram

दोस्तों देश की ज्यादातर आबादी गांवों में रहती हैं। और आज के जमाने में अच्छी नौकरी पाना मुश्किल काम है, इसलिए लोग जो गांव में रहते हैं वे यही रास्ता ढूंढ रहे हैं की गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें। क्योंकि शहरों में तो बिजनेस अच्छे से चल जाता है, पर गांव ऐसा क्या Business करें की गांव में भी रोजगार का साहारा बन जाए। तो आज हम आपको गांव में Buisness कैसे करें इसका Idea देंगे।

 

इस पोस्ट में हम आपको गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। इसकी मदद से आप कोई भी गांव में रह कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को आप पूरी तरह से पढ़ कर जरूर अपने आप पर अमल करें।

जब आप बिजनेस शुरू करते हैं तब आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। क्योंकि आप अगर कुछ बातों को ध्यान न देंगे तो आपके बिजनेस में जब कोई मुश्किल आ जाएगी तो आप उन मुश्किलो का सामना ठीक से नहीं कर पाओगे, और हों सकता है कि आपका बिजनेस बंद भी हो जाए। इसलिए सबसे पहले उन महत्वपूर्ण बातों को समझते हैं।

  • आप जिस बिजनेस को शुरू करने वाले हैं क्या वो बिजनेस में आपका Intrest है, अगर नहीं है तो उसे मत किजिए।
  • क्या आप बिजनेस में रिस्क लेने को तैयार हैं, अगर आप रिस्क लेने से डरते हैं तो फिर आप कोई सेफ बिजनेस ही चुनें।
  • क्या आप अपने बिजनेस को पूरा टाइम दे सकते हैं, अगर नहीं तो आपको इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि आज के बिजनेस जगत में बिजनेस को पूरा टाइम देना ही पड़ता है।
  • अपने प्रतिस्पर्धा वाले व्यापारी से डर कर अपना बिजनेस बंद न करें, बल्कि उसे समझे कि वो आपसे आगे क्यों निकाल जा रहे हैं और फिर अपने बिजनेस में सुधार करें।
  • गुस्सा नहीं करना है, और बिजनेस में तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि इससे आपके पास कोई भी ग्राहक नहीं टिकेगा।

तो ये सारी महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रख कर आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो फिर आइए हम आपको बताते है कि गांव में चलने वाले कौन कौन से बिजनेस है।र

Daily needs

Daily needs
Daily needs

दोस्तों Daily needs एक तेज चलने वाला बिजनेस है, क्योंकि इसमें वो सारी चीजें आ जाती है जो हर रोजाना हम अपने दिनचर्या में इस्तेमाल में लाया करते हैं। और ये सारी चीजें हैं – दुध, ब्रेड, मख्खन, खाद्य पदार्थ आदि। और ये सारी चीजें जब आप बेचते हैं तब गांव के लोग आपसे जरूर खरीदेंगे, क्योंकि इन चीजों के लिए गांव के लोग बाहर शहर में जाना नहीं चाहेंगे, उन्हें गांव में ही सारी चीजें मिलेंगी तो फिर वो बाहर क्यों जाएंगे।

आटा मिल

अगर आप गांव में ही आटा मिल का बिजनेस खोल देते हैं तो गांव के लोग को सुविधा हो जाएगी और वे गेहूं, चावल व अन्य चीजों को पिसवाने के लिए बाहर नहीं जाएंगे। जिससे वो आपके पास ही आएंगे और आपका आटा मिल का बिजनेस चल पड़ेगा।

कृषि खाद बीज व उपकरण

गांव में ज्यादातर आबादी कृषि का काम ही करते हैं, और कृषि का काम करने पर उन्हें कई तरह की कृषि की खाद और बीज व उपकरण की भी आवश्यकता होती है। और ये सारी चीजें वे शहर से खरीद कर लाते हैं। अगर आप ये सारी चीजों का बिजनेस आप करते हैं तो गांव के लोग आपसे जरूर खरीदेंगे क्योंकि वे इन सब के लिए बाहर शहर जाना नहीं चाहेंगे। 

फल और सब्जियां

Vegetable and fruit
Vegetable and fruit

 

दोस्तों फल और सब्जियां भी ऐसा एक बिजनेस है जो कि आप गांव में कर सकते हैं। क्योंकि फल और सब्जियां जैसी छोटी जरूरतों की चीज के लिए गांव के लोग बाहर शहर में जाना जरूरी नहीं समझेंगे, और आपके पास से ही फल और सब्जियां खरीदने। पर इस बिजनेस में ध्यान जरूर दें कि फल और सब्जियां ताज़ी रहें।

इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग

दोस्तों अगर आपको इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग आतीं हैं तब तो गांव में आपका ये बिजनेस जरूर चमकेगा क्योंकि इलेक्ट्रिकल ऐसी चीज है जो कि खराब हो जाएं तो लोग उसके बिना रह नहीं सकते और उस सामान को जल्द से जल्द रिपेयरिंग करा लेते हैं। और अगर आपका यही बिजनेस गांव में हो तब तो लोगों को और भी सुविधा हो जाएगी उनका सामान जल्द से जल्द रिपेयर हो जाएगा। अगर आपको इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग नहीं आती तो आप इसे सिख कर भी शुरू कर सकते हैं। इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग के उदाहरण – पंखा रिपेयर, कूलर रिपेयर, आयरन रिपेयर, गीजर रिपेयर आदि।

डिजिटल सेवा केन्द्र

दोस्तों अगर आपको डिजिटल चीजें आती है जैसे कि आधार कार्ड निकालना, आधार कार्ड में सुधार करना करना, कोई फार्म निकालना आदि। तब आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आए दिन कोई न कोई योजना आती रहती है जिससे डिजिटल सेवा केन्द्र में लोग जाते हैं और अपना काम करवाते हैं। इसमें कभी कभी लाइन में भी खड़े रहना पड़ जाता है। और अगर आप गांव में ही अपना डिजिटल सेवा केन्द्र का बिजनेस शुरू करते हैं तब आपको फायदा ज्यादा होगा, क्योंकि इसके लिए गांव के लोगों को शहर जाना नहीं पड़ेगा और वो सब आपके पास ही आएंगे। पर ध्यान दें डिजिटल सेवा शुरू करने के लिए आपको परमीशन लेनी पड़ती है।

तो दोस्तों ये थे कुछ Ideas जो आप गांव में अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पर बिजनेस शुरू तो शुरू कर देंगे आप फिर उसे Grow कैसे करें, इसे जानने के लिए इस पर Click करें

 

 

FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

2 days ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…

2 weeks ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago