Finance

पैसे की बचत कर अमीर कैसे बने। Money save कैसे करें। पैसे की बचत।

Spread the love
FacebookXInstagram

दोस्तों आज की बढ़ती दुनिया में खर्चे बहुत हो रहें और आम आदमी भी अपने खर्चे रोक नहीं पाता है। जिससे उसके पास पैसे आते ही खसक जातें हैं। वो पैसों को बचा नहीं पाता है, और फिर गरीब का गरीब ही रह जाता है। लेकिन इसके उलट अगर आप अमीर लोगों को देखते हो तो वे और भी अमीर बनते रहते हैं, क्योंकि उन्हें बजत करना आता है। वे भी कभी एक टाइम गरीब कहलाते होंगे पर वे बचत कर कर के अमीर बन जाते हैं और बाद में भी उस बचत की आदत को नहीं छोड़ते हैं।

 

तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी अपनी गरीबी से ऊपर उठ सके। और बचत के नियमों का पालन कर सकें।

व्यर्थ खर्च

पैसे की बचत का सबसे बड़ा उसूल है कि आप व्यर्थ के खर्च से बचें, व्यर्थ के खर्च पर पूरी तरह से लगाम लगाना होगा। क्योंकि व्यर्थ के खर्च आपकी सेविंग खत्म कर देती है, इस पर आपको नियंत्रण रखना होगा। ऐसे बहुत सारे व्यर्थ के खर्च है जिसे आप रोक कर अपनी सेविंग बढ़ा सकते हैं। जैसे घर का कोई भी सामान लेते वक्त ज्यादा मात्रा में लेने से बचें जितनी जरूरत हो उतनी मात्रा में ही सामान खरीदे। चाहें वह कोई भी सामान हो- फल, सब्जी, दुध, आदि। यह छोटी सी छोटी चीज आपको बड़ी तो नहीं पर एक अच्छी सेविंग करा कर दे सकती है।

EMI

 

जब से EMI का सिस्टम आया है तब से लोगो के खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। कोई भी बड़ा सामान आपको खरीदना हो तो और आपके पास उतने पैसे ना हो तो भी आप उसे EMI के जरिए खरीदें सकते हैं। इसमें आपको हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा ब्याज सहित भरना होता है। इससे एक चिज़ तो अच्छी होती है कि आपकों सामान मिल जाता है पर एक चिज़ खराब ही होता है और वो है व्यर्थ के खर्च। इससे लोगों को आसानी से उधारी तो मिल जाती है, पर जो सामान लोगों को इतनी आवश्यक ना हो उसे भी लोग खरीद लेते हैं। जैसे अगर मोबाइल फोन थोड़ा सा खराब हो, सुधरवाने से सुधार जाता हो पर फिर भी उसे लोग ना सुधार कर EMI के जरिए नया मोबाइल फोन खरीद लेते हैं, और व्यर्थ खर्च में फंसे रहते हैं। इससे आपको हर महीने पैसा चुकाना पड़ता है जिससे आपकी सेविंग नहीं हो पाती है। इसलिए आपको अपने आप पर नियंत्रण रखना चाहिए और इस EMI रूपी उधारी से बचना चाहिए। अगर आपको सामान की एकदम ज्यादा जरूरत ही हो तब ही आप EMI का रास्ता चुन सकते हैं।

कर्ज चुकाना

 

अगर आपके उपर EMI के अलावा और भी कई तरह के कर्ज है तो सबसे पहले उसे चुकाने में ध्यान दें, उसे और न बढ़ाएं। आपने किसी दुकानदार से सामान उधार में लिया हो या बैंक से लोन लिया हो उसे जल्द से जल्द चुका दे। एक पूरानी कहावत भी है कि शत्रु और कर्ज को कभी बडा ना बनने दे, क्योंकि जब ये बड़े बन जाते हैं तब आपको बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।

बाहर का खाना बंद

 

दोस्तों आज के जमाने में लोग अपने घरों के बनाए हुए खानें को न खा कर बाहर होटलों या फिर आज कल Online food आर्डर वाले Option भी है, जिसे लोग घर बैठे बैठे मोबाइल फोन पर ही आर्डर दे देते हैं और खाना घर आ जाता है। इससे भी आपके व्यर्थ खर्च बढ़ते हैं, बाहर का खाना एक तो महंगा भी होता है और कभी कभी आपको शुट भी नहीं करेगा जिससे आपकी तबियत भी खराब हो जाती है, फिर दवाईयों का अलग खर्चा। इसलिए अगर आप घर में खाना बनाने में सक्षम है तो घर का बना ही खाना खाइए।

दोस्तों इतना खर्च जब आप बचा लेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा, अगर इसके अलावा और भी कोई व्यर्थ खर्च बचा सकते हैं तो बचा लिजिए। अब आपको इन बचत किये हुए पैसों को सही जगह पर निवेश करना होगा। इसमें सबसे सुरक्षित जगह Bank FD है, पर इसमें आपको ब्याज कम मिलेगा। दुसरी जगह LIC है जहां पर आपको थोड़ा सा ज्यादा ब्याज मिलेगा। पोस्ट आफिस के भी खाते निवेश करने के लिए सुरक्षित जगह है जहां पर आपको थोड़ा सा ज्यादा ब्याज मिलेगा और आप नियमित इसमें पैसे डाल सकते हो। एक और जगह है जहां आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा पर उसमें रिस्क भी ऊपर बताए गए सभी जगहों से ज्यादा है, वो जगह है शेयर बाजार, इस पर निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।

 

FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

1 day ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…

2 weeks ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago