Share market

म्यूचुअल फंड क्या है इन हिन्दी। म्यूचुअल फंड में कैसे इन्वेस्ट करें।

Spread the love
FacebookXInstagram

म्यूचुअल फंड क्या है ?

लोगो का अक्सर यही सवाल होता है कि म्यूचुअल फंड क्या होता है? म्यूचुअल फंड एक ऐसी स्कीम है, जिसमें लाखों लोग पैसे लगाते हैं। जिस पैसे को म्युचुअल फंड हाउस एकत्रित कर इन्वेस्ट करता है। लाखों लोग के पैसे को म्युचुअल फंड शेयर, सरकारी प्रतिभूतियों, कारपोरेट बांड्स आदि जगहों में इन्वेस्ट करता है। म्यूचुअल फंड में बहुत ही ज्यादा इंटेलिजेंट विशेषज्ञ मोजूद रहते हैं। जो आपके पैसे को सुरक्षित जगह इन्वेस्ट करते हैं।
ये विशेषज्ञ कई निवेशकों से पैसे इकट्ठे करता है। और अपने – अपने स्कीम के तहत निवेश करता है। म्यूचुअल फंड विभिन्न प्रकार के होते हैं। इन्वेस्टर अपने इच्छा अनुसार अपने हिसाब से फंड में निवेश सकता है। यह आपके शेयर मार्केट के जोख़िम को कम कर देता है। म्यूचुअल फंड में आप थोड़ा थोड़ा भी निवेश कर सकते हैं। और एक साथ भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड के प्रकार

  • इक्विटी म्यूचुअल फंड
  • डेट म्यूचुअल फंड
  • बैलेंस म्यूचुअल फंड
  • टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड
  • इंडेक्स म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity mutual fund)

इक्विटी म्यूचुअल फंड वो फंड होता है जिसमें ज्यादातर पैसा इक्विटी में लगाया जाता है। इसमें 65% पैसे इक्विटी में लगाने ही होते हैं। बाकी बचे पैसे को बांड्स में जमा किया जाता है। इसमें इक्विटी में ज्यादा निवेश किया जाता है जिससे इसमें रिटर्न ज्यादा मिलता है। पर इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है।

डेट म्यूचुअल फंड (Debt mutual fund)

डेट म्यूचुअल फंड में ज्यादातर पैसा बांड्स और कारपोरेट फिक्स डिपॉजिट में जमा होता है। इसमें 65% पैसा इन्हीं में निवेश किया जाता है। इस फंड में रिस्क कम होता है। पर रिटर्न भी कम मिलता है। यह फंड आपके पैसे को सरकार और कम्पनी को लोन के रूप में देता है। और उससे रिटर्न कमाता है।

बैलेंस म्यूचुअल फंड (Balance mutual fund)

इस फंड में निवेशकों का पैसा इक्विटी और बांड्स दोनों में निवेश किया जाता है। यह संतुलित फंड कहलाता है। क्योंकि इसमें आपका पैसा संतुलित रहता है। इक्विटी में रिस्क ज्यादा होता है पर रिटर्न भी ज्यादा मिल जाता है। और बांड्स में रिस्क कम होता है पर रिटर्न भी कम मिलता है। इसलिए इस फंड को बैलेंस म्यूचुअल फंड कहते हैं। इसमें आपका पैसा संतुलित रहता है।

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

यह फंड टैक्स बचाने के नाम से जाना जाता है। इस फंड में पैसे 3 साल के लिए Lock किया जाता है। Section 80C के जरिए छुट मिलती है। इसमें पैसा मुख्य रूप से शेयर में लगाया जाता है। जिससे रिटर्न अच्छा मिलता है। पर रिस्क भी रहता है।

इंडेक्स म्यूचुअल फंड (Index mutual fund)

Index mutual fund में पैसे को इक्विटी में डाला जाता है। पर इसकी मुख्य बात यह है कि इंडेक्स में जो शेयर है यह उन पर ही पैसे लगाता है। जैसे Nifty, sensex में जो शेयर है वहीं शेयर यह फंड खरीदता है। इससे फंड मैनेजर को एस्ट्रा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। जिससे इस फंड का Expens ration कम रहता है। और निवेशकों का पैसा अच्छी कम्पनी में निवेश रहता है। और कम Expens ration के कारण रिटर्न भी ज्यादा मिलता है।
इसके अलावा इक्विटी म्यूचुअल फंड की बात करें तो इसमें कई तरह के फंड आते है जैसे

  • Large cap fund
  • Midcap fund
  • Small cap fund
  • Flexi cap fund

Large cap fund

Large cap fund वो फंड है जिसमें पैसे को बड़ी कम्पनी में निवेश किया जाता है। जिस कम्पनी का मार्केट कैप बडा है उस कम्पनी में निवेश किया जाता है। ये फंड सेफ माने जाते हैं क्योंकि बड़ी कम्पनी स्टेबल रहती है। मार्केट के उतार चढ़ाव में बड़ी कम्पनी के शेयर ज्यादा नहीं गिरते हैं। और अगर गिरते भी है तो रिकवर भी तेजी से होते है।

Midcap fund

Midcap fund में मिडियम साइज की कम्पनियों में इन्वेस्ट किया जाता है। जिसका मार्केट कैप मिडियम हो। इसमें लार्ज कैप के मुकाबले ज्यादा रिस्क होता है। पर रिटर्न भी लार्ज कैप से ज्यादा मिलता है।

Small cap fund

Small cap fund में सबसे छोटी कम्पनियों में इन्वेस्ट किया जाता है। जिसका मार्केट कैप बहुत कम होता है। इस फंड में सबसे ज्यादा रिस्क होता है। पर रिस्क ज्यादा होने पर रिटर्न भी सबसे ज्यादा इसी में मिलता है।

Flexi cap fund

Flexi cap fund एक ऐसा फंड है जो कि तीनों में निवेश करता है। मतलब ये लार्ज, मिड, स्माल तीनों तरह की कम्पनी में निवेश करता है। और इस फंड की एक अच्छी बात भी है। और वो बात है कि इसमें फ्लेक्सिबिलिटी है। मतलब जहां रिटर्न कम मिल रहा हो वहां से पैसे निकाल कर दुसरे कैप के शेयर में निवेश कर देता है। इसलिए इसमें रिस्क के साथ रिटर्न भी अच्छे आते हैं।
तो दोस्तों ये थे म्यूचुअल फंड के प्रकार और म्यूचुअल फंड। इसके अलावा और भी कई तरह के म्यूचुअल फंड मार्केट में आ गए हैं। पर मुख्य रूप से यही ज्यादा म्यूचुअल फंड चलते हैं।
नोट :- यह पोस्ट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है, म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।

Read Also – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं 

Mutual fund kya hota hai

Mutual fund एक ऐसी जगह है, जहां पर लाखों लोग पैसे निवेश करते हैं। जहां फंड मैनेजर अपने हिसाब से लोगो के पैसे निवेश करता है।

 

FacebookXInstagram
Lalchand

Recent Posts

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें?

सोशल मीडिया का उपयोग ब्रांडिंग के लिए कैसे करें? आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस के…

1 day ago
25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

25000 से शुरू होने वाले ये अच्छे बिजनेस

₹25,000 से शुरू होने वाले 10 शानदार बिजनेस आइडिया | कम निवेश, ज्यादा मुनाफा   आज के दौर में हर…

2 days ago
चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

चप्पल जुते का बिजनेस कैसे करें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुते चप्पल के बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं। अगर…

4 days ago
आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

आईपीओ में सफलता पूर्वक अलाटमेंट कैसे ले।

दोस्तों आपने कई आईपीओ में अप्लाई किया होगा, पर आपको अलाटमेंट नहीं लगा होगा। और आपने सोचा भी होगा की…

1 week ago
अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

अमीर और गरीब में इतना फर्क कैसे हैं।

दोस्तों आज के युग में अमीर और अमीर होता जा रहा है, और गरीब और गरीब होता जा रहा है।…

2 weeks ago
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होता है।

दोस्तों शेयर बाजार में आते ही लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं। क्योंकि ये बाजार ही ऐसा है जिसे…

3 weeks ago